कासगंज में 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
पड़ोसी युवक पर प्रताड़ना का आरोप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की उम्र मात्र 15 साल थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाला युवक, जो दो बच्चों का पिता है, छात्रा को प्रेम-प्रसंग में फंसा कर परेशान कर रहा था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
घर में लगाई फांसी, रात में मिली सूचना मृतका का नाम आरती (15 वर्ष) पुत्री भूरे सिंह बताया गया है, जो श्रीमती फूलवती इंटर कॉलेज में कक्षा 9वीं की छात्रा थी। पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि आरती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही अमांपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में इस घटना के बाद मातम छा गया है।
परिजनों ने लगाया पड़ोसी सुभाष पर प्रताड़ना का आरोप मृतका की बहन ने बताया कि उनके पिता भूरे सिंह दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं, जबकि घर पर मां और बहनें रहती हैं। पड़ोस में रहने वाला सुभाष पुत्र श्रीनिवास, उम्र करीब 32 साल, दो बच्चों का पिता है। आरोप है कि सुभाष ने आरती को प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया था और उसे लगातार प्रताड़ित करता था। बहन का कहना है कि घटना से एक दिन पहले सुभाष ने आरती के साथ मारपीट भी की थी, जिसके बाद उसने मानसिक तनाव में आकर फांसी लगा ली।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार अमांपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अभी कोई लिखित तहरीर (शिकायत) नहीं दी गई है, लेकिन तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।