कटंगी में अनोखी प्रेम कहानी: उम्रदराज लड़की 12वीं के छात्र को भगा ले गई,
परिवार परेशान
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
कटंगी, बालाघाट से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आमतौर पर खबरों में सुनने को मिलता है कि लड़का लड़की को भगा ले गया, लेकिन इस बार कहानी पूरी तरह उलट निकली। यहां एक युवती ने 12वीं में पढ़ने वाले लड़के को अपने साथ भगा लिया। लड़के के परिवार ने जब पुलिस में शिकायत की, तो जांच में कई हैरान करने वाली बातें सामने आईं। दोनों करीब एक साल से प्रेम संबंध में थे और परिवारों की समझाइश, फोन छीनने और बातचीत रोकने के प्रयासों के बावजूद दोनों सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में बने रहे। लड़का 25 सितंबर से लापता है और परिवार उसकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।
पहले भी समझाया गया था, फिर भी नहीं रुका प्रेम-प्रसंग
कटंगी के रहने वाले तमीम शेख और पास के गांव की लड़की एक-दूसरे से प्यार करते थे। तमीम के माता-पिता को एक साल पहले इस प्रेम संबंध का पता चला। उन्होंने लड़की के परिजनों को बुलाकर बैठक की और दोनों को समझाने की कोशिश की। तमीम का मोबाइल भी छीन लिया गया, ताकि बात न हो सके। लेकिन दोनों सोशल मीडिया के जरिए बात करते रहे। तमीम की मां के अनुसार, एक दिन लड़की ने तमीम को मिलने बुलाया और उसी दिन दोनों अचानक लापता हो गए।
माता-पिता की बढ़ी चिंता, पुलिस तलाश में जुटी
तमीम के माता-पिता ने बताया कि लड़का 25 सितंबर से लापता है। उन्होंने कटंगी थाना और एसपी कार्यालय में भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। परिवार का कहना है कि उन्हें डर है कहीं तमीम को कोई नुकसान न पहुंच जाए। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की के मामा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम लड़के की तलाश में लगी हुई है और हर सुराग पर काम किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में निकली लोकेशन, लेकिन नहीं मिले दोनों
तमीम के पिता बदरूल शेख मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पिछले 15 साल से कटंगी में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि युवती के बैंक खाते से पश्चिम बंगाल में पैसा निकाला गया है। इसी आधार पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन वहां भी दोनों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद बदरूल खुद भी अपने गांव गए, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। परिवार अभी भी उम्मीद लगाए बैठा है कि तमीम सुरक्षित मिलेगा।