कौशांबी में भाई को बहन के चरित्र पर था शक, दोस्तों संग मिलकर की हत्या,
साजिश रचकर फंदे से लटकाया
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हिसामपुर बहरे मऊ गांव में एक युवक ने अपनी ही छोटी बहन की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब परिवार का छोटा बेटा अचानक मौके पर पहुंच गया। इस जघन्य वारदात में आरोपी युवक के साथ उसके दो दोस्त भी शामिल थे। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शराबी और शक मिजाज भाई ने रची थी साजिश
गांव निवासी मेदीलाल खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनके पांच बच्चों में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी और बड़ा बेटा रोहित शादीशुदा हैं। रोहित को शराब की लत है और वह शक की बीमारी से भी ग्रस्त है। शादी के बाद उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वह अपने दो दोस्तों, मनोज और संतोष (निवासी जगन्नाथपुर) के साथ नशे में घूमता रहता था।
छोटी बहन के चरित्र पर करता था शक
रोहित को अपनी 17 वर्षीय छोटी बहन मोनी देवी पर शक था कि उसका संबंध बड़ी बहन के देवर से है। जब भी मोनी किसी से मोबाइल पर बात करती, तो वह उस पर गुस्सा करता और डांटता था। शुक्रवार की शाम को वह अपने दोनों दोस्तों के साथ नशे की हालत में घर पहुंचा। उस समय मोनी घर में अकेली थी।
छोटे भाई ने देखा सारा मंजर
उसी समय छोटा भाई राहुल अचानक घर आया और कमरे का दरवाजा खोला। अंदर घुसते ही उसने देखा कि मोनी की हत्या कर दी गई है और उसे फंदे से लटकाया गया है। राहुल को देखकर आरोपी रोहित और उसके दोनों दोस्त मौके से भाग निकले। राहुल ने चीख-पुकार मचाई तो आसपास के लोग जुट गए।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मंझनपुर कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।