40 दिन में 13 बार सांप काटने का दावा, लड़की की चाची ने तोड़ा सन्नाटा,
कहा- मैंने उसे अपनी आंखों से देखा
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh Newss: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के भैसहा गांव में इन दिनों अजीब डर का माहौल है। यहां की एक 15 वर्षीय लड़की का दावा है कि उसे पिछले 40 दिनों में 13 बार एक ही सांप ने काटा है। यह खबर पूरे गांव में दहशत फैलाने वाली बन गई है, क्योंकि गांव के 300 लोग अब इस घटना को लेकर सहमे हुए हैं। लड़की का कहना है कि एक काला सांप उसकी जान के पीछे पड़ा है और जब भी वह डंसता है, तो उसे बिजली का झटका जैसा महसूस होता है और शरीर पर दांतों के निशान पड़ जाते हैं।
पिता ने बताया- चार लाख खर्च हो चुके हैं इलाज में
लड़की के पिता राजेंद्र, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, बताते हैं कि 22 जुलाई को पहली बार उनकी बेटी ने सांप के डसने की बात कही थी। इसके बाद इलाज शुरू हुआ और अब तक करीब चार लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। राजेंद्र कहते हैं कि उन्होंने सांप पकड़ने वालों से मदद मांगी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सांप कभी खेतों में गायब हो जाता है, तो कभी घर में छिप जाता है।
गांव की हालत खराब, सफाई नदारद
गांव में ज्यादातर घर मिट्टी के बने हैं। जलभराव और गंदगी की वजह से सांपों का आना आम बात है। हालांकि, अब तक केवल लड़की और उसके परिवार ने ही सांप को देखने का दावा किया है। गांव के अन्य लोग कहते हैं कि उन्होंने सांप को नहीं देखा, लेकिन डर इतना है कि वे इस बारे में बात करने से भी हिचकिचाते हैं। परिवार ने छोटे बच्चों को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया है और यहां तक कि एक तांत्रिक को भी बुलाया गया, लेकिन हालात जस के तस हैं।
डॉक्टरों ने जताई शंका
कौशांबी के सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि लड़की का 22 जुलाई और 13 अगस्त को इलाज किया गया था, लेकिन 13 बार सांप के काटने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने गांव में सफाई और छिड़काव के आदेश दिए हैं। सिरथू सीएचसी के डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि उसके शरीर पर जहरीले काटने के निशान नहीं मिले। उन्होंने आशंका जताई कि शायद सांप विषहीन रहा हो। फिलहाल लड़की की हालत स्थिर है।
मनोवैज्ञानिक पहलू भी सामने आया
कौशांबी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने कहा कि एक ही सांप बार-बार किसी को डंसे, इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। यह मामला मानसिक भय से जुड़ा हो सकता है, जिसमें रोगी को लगता है कि उसे बार-बार सांप ने काटा है।