प्रेमिका की शादी से नाराज़ प्रेमी ने घर में घुस के उसका रेत डाला गला,
पुलिस ने आरोपी को पैर में मारी गोली
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में बुधवार को हुई नवविवाहिता की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। अंजली देवी (30) पत्नी दिलीप पटेल को घर में अकेला पाकर तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की थी। मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पता चला कि हत्या आरोपी का प्रेमी बलबीर सिंह पटेल द्वारा की गई थी। शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का विवरण सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के कानूनगो का पुरवा निवासी अंजली देवी उस दिन घर पर अकेली थीं। उनके ससुर मोहन पटेल और सास सुमित्रा देवी खेत में धान काट रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाश बाइक से पहुंचे और अंजली के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अंजली के गले में कई वार किए गए और वह मौके पर ही घायल होकर दम तोड़ दिया।
जांच और आरोपी का खुलासा पुलिस ने चार टीमों का गठन कर मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की मदद से जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतका का पहले से ही आरोपी बलबीर सिंह पटेल से प्रेम संबंध था। अंजली की शादी किसी अन्य युवक से होने पर आरोपी बौखला गया और इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार एसओजी टीम और सैनी थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश जारी रखी। शुक्रवार की सुबह निहालपुर के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी बलबीर सिंह के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी के पास बरामद सामग्री सीओ सिराथू सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मृतका का मोबाइल, घटना में इस्तेमाल चाकू, अवैध तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।