प्रेम में पागलपन: कौशांबी में युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या,
फिर किया सरेंडर
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दिल दहला देने वाली खबर आई है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊनौ गांव में एक युवक ने अपनी सगी मौसी की शादीशुदा बेटी को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी खुद को थाने में सरेंडर कर गया और जुर्म स्वीकार कर लिया। मृतक युवती की पहचान दीपिका (25) पुत्री राम मनोहर पाण्डेय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
क्या हुआ — घटना का क्रम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अजीत कुमार मिश्रा नाम के युवक का संबंध उसी गांव में रहने वाली अपनी मौसी से था। उसकी मौसी की बेटी दीपिका की शादी 2022 में सीतापुर में कर दी गई थी, लेकिन अजीत का उससे प्रेम बरकरार रहा। बताया जाता है कि अजीत ने बार-बार दीपिका से उसके ससुराल न जाकर उसके साथ रहने के लिए दबाव बनाया। जब अजीत को पता चला कि दीपिका के ससुराली शुक्रवार को विदाई के लिए आ रहे हैं, तो वह बौखला गया और गुरुवार की सुबह ऊनौ गांव पहुंचकर दीपिका से मिलने गया।
प्रेमिका के इंकार पर हुआ वारदात
अजीत ने जब एक बार फिर से साथ रहने की बात कही तो दीपिका ने मना कर दिया। इसी बहस के दौरान उसने त्वरित रूप से तमंचा निकाला और दीपिका के सीने पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह वहीं गिर गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपी कुछ ही देर बाद खुद को कोतवाली ले जाकर सरेंडर कर गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके से तमंचा बरामद कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में सुस्पष्ट धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी और घटना के कारणों तथा किसी संभावित सहयोगियों की जांच की जा रही है।
सामाजिक और पारिवारिक असर
घटना से इलाके में शोक और रोष का माहौल है। परिजनों का कहना है कि अचानक हुई इस घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। अगली कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले की और संवेदनशील जानकारी सामने आएगी।