महिला नर्सिंग अफसर ड्यूटी पर नेल पॉलिश और महंगे गहने नहीं पहन सकेंगी,
KGMU ने लागू किया नया नर्सिंग मैनुअल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग अधिकारियों के लिए नई गाइडलाइन लागू की है। इसके तहत महिला नर्सिंग अधिकारी ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिश नहीं लगा सकेंगी और महंगे घने गहनों पर भी रोक रहेगी। यह कदम नर्सिंग पेशे में अनुशासन और स्वच्छता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। KGMU उत्तर प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है, जिसने नर्सिंग मैनुअल को औपचारिक रूप से लागू किया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे नर्सिंग स्टाफ की कार्यक्षमता बढ़ेगी और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
ड्यूटी के दौरान नेल पॉलिश और गहनों पर रोक
नई गाइडलाइन के तहत नर्सिंग अधिकारियों को ड्यूटी के समय नेल पॉलिश लगाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, सामान्य गहने पहनने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन महंगे और भारी गहनों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। यह नियम संक्रमण रोकने और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इस कदम से नर्सिंग स्टाफ और मरीजों दोनों के लिए बेहतर और सुरक्षित वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है।
पहली बार लागू हुआ नर्सिंग मैनुअल
KGMU ने पहली बार नर्सिंग मैनुअल तैयार किया है, जिसमें नर्सिंग अधिकारियों के दायित्व, अधिकार और छुट्टी के प्रावधान शामिल हैं। मैनुअल का उद्देश्य नर्सिंग स्टाफ के कार्यभार को व्यवस्थित करना और उनके कल्याण को प्राथमिकता देना है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह दस्तावेज नर्सिंग पेशे को और पेशेवर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
संस्थान की पहल और प्रशिक्षण
KGMU के अधिकारियों ने बताया कि नई गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक विचार-विमर्श और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए हैं। इस पहल से नर्सिंग स्टाफ की कार्यक्षमता और मरीजों की देखभाल में सुधार होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह मैनुअल नर्सिंग अधिकारियों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगा और उन्हें अपने दायित्वों और जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने में मदद करेगा।