शादी में हर्ष फायरिंग बनी जानलेवा:
चोला के खानपुर में भाजपा कार्यकर्ता की मौत
1 months ago Written By: Aniket prajapati
जिले के चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने खुशी का माहौल मातम में बदल दिया। मौके पर लगी गोली से भाजपा कार्यकर्ता धर्मेंद्र भाटी की मौत हो गई। घटना 27 नवंबर की रात बारात के समय हुई जब अजयनगर के शिवम की बारात खानपुर आई थी और सुग्रीव सोलंकी नामक शख्स ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की कोशिश की। अचानक चली गोली पास ही कुर्सी पर बैठे धर्मेंद्र की छाती में जा लगी। आनन-फानन में उन्हें नोएडा के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा किया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात के दौरान दूल्हा बाढ़ौती की रस्म के लिए दरवाजे पर पहुंचा था। इस मौके पर सुग्रीव सोलंकी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कुछ फायर करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पिस्टल कई बार ट्रिगर दबाने पर भी नहीं चली; तभी जोर पकड़ने की कोशिश के दौरान अचानक गोली चल गई। गोली सीधी धर्मेंद्र भाटी के सीने में जा लगी, जो उसी समय कुर्सी पर बैठे थे।
तुरंत हुई अस्पताल में भर्ती और बाद में मौत गोली लगते ही लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। घायल को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए नोएडा भेजा गया। लेकिन रास्ते में या अस्पताल में ही धर्मेंद्र की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शंकर प्रसाद और चोला थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया। थाना प्रभारी बलराम सिंह सेंगर ने बताया कि अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है; तहरीर के आधार पर ही आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। आरोपित सुग्रीव सोलंकी के खिलाफ उचित कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
सामाजिक प्रभाव और परिवार की प्रतिक्रिया इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक मचा दिया है। शादी का जश्न अचानक मातम में बदल गया और परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने कहा है कि पूरी घटना की सीसीटीवी लाइनें और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं ताकि सटीक जांच कर दोषियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की जा सके।