किन्नर अनुष्का ने निभाई आस्था की मिसाल: 8 साल से कर रही हैं छठ व्रत,
समाज की सुख-शांति के लिए देती हैं अर्घ्य
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से छठ महापर्व के दौरान एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। यहां किन्नर समाज से जुड़ी अनुष्का पिछले आठ वर्षों से सूर्य उपासना के इस महापर्व को पूरे विधि-विधान और आस्था के साथ मना रही हैं। वह अन्य महिलाओं की तरह निर्जला व्रत रखती हैं और डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समाज के कल्याण की प्रार्थना करती हैं। उनका कहना है कि वे यह व्रत किसी निजी इच्छा के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुख-शांति और समृद्धि के लिए करती हैं।
समाज से मिली प्रेरणा, बनाई अपनी पहचान अनुष्का बताती हैं कि उन्हें छठ का व्रत करने की प्रेरणा अपने आसपास के लोगों को देखकर मिली। वे कहती हैं कि जब समाज के अन्य लोग इस पर्व को निष्ठा से करते हैं, तो उन्होंने भी तय किया कि वह क्यों पीछे रहें। वह पिछले आठ वर्षों से छठ कर रही हैं, जबकि उनसे पहले उनके गुरुजी 23 वर्षों तक यह व्रत करते रहे। अनुष्का का मानना है कि समाज से उन्हें जो सम्मान, सहयोग और रोजी-रोटी मिलती है, उसी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए वे यह व्रत रखती हैं।
समाज के लिए करती हैं प्रार्थना अनुष्का ने बताया कि उनकी मन्नत है कि हर निर्धन व्यक्ति को धन की प्राप्ति हो, जिनके संतान नहीं हैं उन्हें संतान सुख मिले और पूरे शहर में अमन-शांति बनी रहे। वह यह व्रत बलिया के बेदुआ मोहल्ले में करती हैं और कहती हैं कि उनके लिए समाज के लोग ही परिवार हैं। वह छठ के अवसर पर सभी को अपने बच्चों की तरह मानकर उनके कल्याण के लिए प्रार्थना करती हैं।
पढ़ाई में भी आगे और सामाजिक रूप से जागरूक
अनुष्का ने बताया कि उन्होंने रविंद्र भाटिया यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की है और सागर पाली के पास वैना में रहती हैं। धार्मिक आस्था के साथ-साथ वे सामाजिक जागरूकता का भी संदेश देती हैं। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सही सरकार चुनें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उनका कहना है कि अच्छी सरकार वही है जो निःस्वार्थ भाव से जनता के हित में काम करे, न कि अपने लाभ के लिए।