किठौर में जमानत पर रिहा रालोद जिलाध्यक्ष के भाइयों के स्वागत में हंगामा,
15 गिरफ्तार जानिए क्या है पूरा मामला...
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के किठौर क्षेत्र में सोमवार देर रात रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ के चार भाइयों के स्वागत के दौरान बड़ा हंगामा हुआ। जेल से रिहा होने के बाद समर्थकों ने कस्बे की मुख्य सड़क पर वाहनों के काफिले के साथ जमकर हुड़दंग मचाया। कारों की छतों और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट किया गया और तेज रफ्तार में दौड़ती गाड़ियों में आतिशबाजी की गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हवाई फायरिंग की जानकारी दी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया और 8 गाड़ियों को सीज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या था विवाद
जानकारी के मुताबिक, सपा विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के रिश्तेदार शम्स परवेज और रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने वर्ष 2000 में नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ा था। चुनाव में शम्स परवेज विजयी हुए, जबकि मतलूब गौड़ पराजित रहे। हार से नाराज मतलूब गौड़ के भाई और उनके समर्थकों ने शम्स परवेज के घर फायरिंग की थी। इस मामले में शाहिद मंजूर की तरफ से मारूफ गौड़, महफूज उर्फ फौजी, नदीम गौड़ और कलवा गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
छह साल की सजा और रिहाई
लंबे समय तक चले न्यायिक प्रक्रिया के बाद 21 मार्च 2025 को चारों आरोपितों को छह-छह साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद चारों आरोपियों ने हाईकोर्ट से जमानत हासिल कर ली। सोमवार शाम जब ये चारों जेल से रिहा हुए, तो उनके स्वागत में समर्थकों का बड़ा काफिला कस्बे के बाहर मौजूद था।
हंगामे और पुलिस की कार्रवाई
जमानत पर रिहाई के दौरान काफिले में शामिल समर्थकों ने सड़क पर आतिशबाजी की और माहौल बिगाड़ा। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। एसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया और आठ गाड़ियों को सीज किया। वायरल वीडियो पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और पूरे प्रकरण की जांच जारी है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।