कृष्णानंद राय की 20वीं पुण्यतिथि पर उमड़ी भीड़,
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और गिरिराज सिंह ने माफियाराज खत्म करने का संकल्प दोहराया
1 months ago Written By: Aniket prajapati
स्वर्गीय भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और उनके सात साथियों की 20वीं पुण्यतिथि पर रविवार को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और हजारों ग्रामीण शामिल हुए। नेताओं ने कृष्णानंद राय के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनके शुरू किए गए माफियाराज के खिलाफ संघर्ष को सरकार निर्णायक मोड़ तक लेकर जा रही है।
कृष्णानंद राय के बलिदान को नमन, योगी सरकार लड़ रही अंतिम लड़ाई सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कृष्णानंद राय ने माफियाओं के खिलाफ जो जंग छेड़ी थी, वह आज अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने दावा किया कि “यूपी में आज एक भी सूचीबद्ध माफिया सक्रिय नहीं है।” पाठक ने कहा कि पहले जहां बहन-बेटियां दिन में भी बाहर निकलने से डरती थीं, वहीं आज प्रदेश में रात दो बजे भी महिलाएं बेखौफ घूम सकती हैं। उन्होंने साफ कहा कि माफिया का अंत होने तक सरकार चैन से नहीं बैठेगी।
गिरिराज सिंह का तेजस्वी-तेज प्रताप पर कटाक्ष, अंसारी परिवार पर भी निशाना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पूरे बिहार में जयचंद को ढूंढ रहे हैं, जबकि उनके भाई तेज प्रताप कह रहे हैं कि जयचंद तो घर के अंदर ही बैठा है। उन्होंने कहा कि “जो अपने भाई-बहनों का नहीं हो सका, वो 13 करोड़ बिहारियों का क्या भला करेगा?” गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि कृष्णानंद राय ने मुक़्तार अंसारी जैसे बड़े माफियाओं को खुली चुनौती दी थी। आज जो माफिया-मुक्त उत्तर प्रदेश दिख रहा है, उसकी बुनियाद इन्हीं शहादतों पर कायम है।
कांग्रेस पर प्रहार और अलका राय की भावुक अपील केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने मदर टेरेसा को भारत रत्न दिया, वही सनातन संस्कृति को सबसे अधिक चोट पहुंचाने वाली रही है। कृष्णानंद राय की पत्नी और पूर्व विधायक अलका राय ने कहा कि जनता का एकजुट होना ही माफियावाद और आतंकवाद को मिटाने का सबसे बड़ा हथियार है।
शहीद पार्क में उमड़ी भारी भीड़ कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और हजारों कार्यकर्ताओं ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। पूरे मैदान में “शहीद अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।