कुंडा सरियावां में पुरानी रंजिश हुई खूनी टक्कर,
फुरकान की मौत — सपा नेता तनवीर गिरफ्तार
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के सरियावां गांव में शनिवार रात लगभग नौ बजे जमीन और राजनीतिक विवाद का रंग खूनी हो गया। दीर्घकालिक रंजिश के चलते पूर्व प्रधान मोहम्मद मोअज्जम उर्फ गुड्डू और सपा नेता तनवीर के बीच कहासुनी हुई, जो अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग में बदल गई। इस घटना में पूर्व प्रधान के बेटे 22 वर्षीय फुरकान को दाहिने सीने में गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 25 वर्षीय साहिल गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद SRN अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना के दो आरोपियों — सपा नेता तनवीर और शाहबाज — को गिरफ्तार कर मौके से राइफल बरामद कर ली है। पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।
घटना कैसे घटी जानकारी के मुताबिक शनिवार रात दोनों पक्षों के बीच टिपणी-तकरार के बाद अचानक फायरिंग शुरू हो गई। ग्रामीणों और चश्मदीदों के मुताबिक गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फुरकान को दाहिने सीने में गहरा घाव देखकर ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत कुंडा सीएचसी पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरता को देखते हुए SRN अस्पताल प्रयागराज भेजा गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस कार्रवाई और बरामदगी घटना की सूचना पाते ही एएसपी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने तुरंत दो आरोपियों तनवीर और शाहबाज को हिरासत में लिया और मौके से एक राइफल बरामद की। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षात्मक बंदोबस्त किए गए हैं। कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मिलकर तफ्तीश कर रहे हैं और मामले में और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए काम कर रहे हैं।
अलग हादसा: प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में भी दो की मौत बताते चलें कि इससे पहले प्रतापगढ़ जिले के विष्णुपुर गांव के पास पट्टी रानीगंज रोड पर शुक्रवार दोपहर दो मोटरसाइकिल की टक्कर में भी दो लोगों की मौत हुई। घटना में एक वृद्ध मौके पर ही और दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में इलाज के दौरान मारा गया। मृतकों की पहचान अब्दुल गफ्फार (58) और प्रियांशु यादव (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।