Kushinagar News: कुशीनगर में AK-47 गैंग की सनसनीखेज धमकी: व्यापारी से मांगे 5 करोड़,
बच्चे को उठाने की चेतावनी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रतिष्ठित व्यापारी अंशुमान बंका को एक अज्ञात नंबर से खौफनाक धमकी भरा मैसेज मिला। खुद को AK-47 गैंग का सदस्य बताने वाले शख्स ने व्यापारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और रकम न देने पर दिन दहाड़े गोली मारने और उनके बच्चे को अगवा करने की धमकी दी। व्यापारी ने इस गंभीर धमकी की शिकायत तुरंत पुलिस से की, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।
पर्सनल नंबर पर आया धमकी भरा मैसेज
व्यापारी अंशुमान बंका के निजी मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि मैं AK-47 बोल रहा हूं। 5 करोड़ की डिमांड कर रहा हूं। अगर पैसे नहीं मिले तो दिनदहाड़े चौराहे पर गोली मार दूंगा। 24 घंटे का मौका दे रहा हूं। उसके बाद नहीं बच पाओगे। ज्यादा चालाकी की तो तुम्हारे बच्चे को स्कूल से उठा लूंगा। इस मैसेज को पढ़कर व्यापारी और उनके परिवार के होश उड़ गए।
पुलिस से की शिकायत
बता दें कि धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद अंशुमान बंका ने तुरंत पडरौना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और घर के सभी सदस्य इस धमकी के बाद से डरे हुए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले की पहचान के लिए मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साधनों की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।