कुशीनगर में BJP विधायक ने दारोगा को हड़काया कहा… नौकरी सही से करो, नहीं तो निपटा दूंगा,
जानें क्या है मामला
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी विधायक पीएन पाठक पुलिस के एक दारोगा को धमकाते नजर आ रहे हैं। मामला सड़क हादसे में हुई एक व्यक्ति की मौत का है। विधायक ने पुलिस को खुलेआम चेतावनी दी कि अगर सही कार्रवाई नहीं की गई तो वह उन्हें किसी भी पोस्टिंग पर निपटा देंगे। यह घटना अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
सड़क हादसे में मौत या हत्या रामकोला थाना क्षेत्र के बड़हरा लक्ष्मीपुर गांव के सिकटिया टोला निवासी 55 वर्षीय दद्दन पटेल की एक सप्ताह पहले सड़क के किनारे मौत हो गई थी। दद्दन पटेल झोला छाप डॉक्टर थे और गांव में इलाज करते थे। पुलिस का कहना है कि उनकी मौत सड़क हादसे में हुई, जबकि परिजन का आरोप है कि यह हत्या है, जिसे हादसे का रूप दिया गया।
विधायक ने बुलाया दरोगा और दी चेतावनी पीड़ित परिवार से मिलकर विधायक पीएन पाठक ने घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस की लापरवाही और मामले में गुमराह करने का आरोप लगाया। इतना सुनते ही विधायक ने क्षेत्रीय दारोगा को मौके पर बुलाया और उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी। विधायक ने कहा, मैं साधारण विधायक नहीं हूं। तुम जहां भी रहोगे, वहां निपटा दूंगा। अगर मुकदमा नहीं लिखा तो बख्शूंगा नहीं।
वीडियो में धमकियों का खुलासा लगभग 2 मिनट 10 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें विधायक स्पष्ट रूप से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर दारोगा ने सही कार्रवाई नहीं की तो वह उन्हें कहीं भी पोस्टिंग करा कर निपटा देंगे। इस वीडियो ने पुलिस प्रशासन और राजनीति में हलचल मचा दी है।
परिजनों की मांग परिजन अब चाहते हैं कि इस मामले में उचित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। साथ ही विधायक की धमकी के बावजूद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डाली।