कुशीनगर में DJ की धुन पर थिरक रहे थे शंकर भगवान, अचानक गिर पड़े…
डोल मेले में मौत से पसरा सन्नाटा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। तमकुहीराज कस्बे में आयोजित डोल मेले के दौरान एक अखाड़े में शामिल कलाकार की अचानक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक कलाकार का नाम रामबहाल था, जो कसया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के रहने वाले थे। मेले में वे शंकर भगवान की भूमिका निभा रहे थे। झांकी में डीजे के साथ चलते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तुरंत सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद प्रशासन की मौजूदगी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद डोल मेले की झांकी रोक दी गई। मृतक रामबहाल बेलवा गांव के निवासी थे और स्थानीय स्तर पर धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रहते थे। उनकी अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स में अलग जानकारी
इसी घटना को लेकर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रामबहाल सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमिलिया के अखाड़े में कला प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। बताया गया कि इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर अखाड़े के ऊंचे मंच से नीचे गिर गए और डीजे लाइट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद पुलिस ने उन्हें तुरंत सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मेले में छाया मातम
डोल मेला तमकुहीराज का प्रमुख धार्मिक आयोजन माना जाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग अखाड़ों और झांकियों का आनंद लेने पहुंचते हैं। लेकिन इस हादसे ने पूरे मेले का माहौल गमगीन कर दिया। झांकी को रोक दिया गया और प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए मौके पर डटे रहे। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है और घटना की जांच की जा रही है।