हरियाणा से बिहार तक पुष्पा स्टाइल में चल रही थी तस्करी,
पुलिस जांच में खाली ट्रक से निकली 224 पेटी शराब
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बिहार में शराबबंदी के बाद से तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की सप्लाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में कुशीनगर पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म पुष्पा के अंदाज में ट्रक के नीचे बनाए गए गुप्त चैंबर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 224 पेटी अंग्रेजी शराब और दो ट्रक बरामद किए हैं। जब्त की गई शराब और वाहनों की कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।
कैसे पकड़ा गया गिरोह
पडरौना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी-बिहार सीमा से शराब की बड़ी खेप जाने वाली है। इसके बाद पुलिस ने बांसी चौकी के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की। इस दौरान दो डीसीएम ट्रक आते दिखाई दिए। पहली नजर में ट्रक खाली लग रहे थे, लेकिन पुलिस को शक हुआ। जब ट्रक की बारीकी से जांच की गई तो उसके नीचे एक अलग चैंबर बना पाया गया। वहीं से 224 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम अजीत धीमर, दीपक गुलिया और मनीष जाट बताए गए हैं, जो हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि यह एक संगठित गिरोह है जो पंजाब और हरियाणा से शराब लाकर गुप्त चैंबर वाले ट्रकों में छिपाता और फिर बिहार के स्थानीय नेटवर्क को सप्लाई करता था।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और फिल्मी स्टाइल में काम करता था। तस्कर खाली ट्रक के बहाने बिहार जाते और वापसी में सामान लेकर लौट आते थे, जिससे किसी को शक नहीं होता था। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और इस गिरोह को पूरी तरह खत्म करने का प्रयास कर रही है।