रास्ते में रोका, धारदार हथियार से हमला कर काटा कान और फोड़ी आंख…
कुशीनगर में RSS नेता के बेटे की बर्बर हत्या, गांव में दहशत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाने के सेमरा गांव में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पुराने विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह के बेटे उत्कर्ष सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि रास्ते में घात लगाकर बैठे दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए उत्कर्ष गांव की ओर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसे पकड़कर गड्ढे में दबा दिया और कान काटने, आंख फोड़ने से लेकर जांघ तक धारदार हथियार से काट दिया। परिजनों और ग्रामीणों के पहुंचने के बाद भी दबंग उसे मारते रहे। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
विवाद से शुरू होकर हत्या तक पहुंचा मामला
जानकारी के मुताबिक, मृतक उत्कर्ष सिंह के पिता इंद्रजीत सिंह और गांव के ही सच्चिदानंद यादव उर्फ लालधर यादव के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और झगड़ा भी हुआ था, जिसे ग्रामीणों के हस्तक्षेप से शांत कराया गया। लेकिन उसी विवाद का बदला लेने के लिए सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, चंद्रदीप यादव और ज्ञान यादव ने शुक्रवार को उत्कर्ष पर हमला बोल दिया।
धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला
गवाहों के अनुसार, उत्कर्ष जैसे ही कठकुइयां बाजार से लौटकर गांव के पास पहुंचा, चारों हमलावरों ने उस पर फरसा और चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में वह किसी तरह गांव की तरफ भागा, लेकिन वहां भी उसे पकड़कर गड्ढे में डाल दिया गया और लगातार धारदार हथियार से हमला किया गया। हमलावरों ने उसका कान काट दिया, आंख फोड़ दी और शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण पहुंचे, लेकिन दबंग तब तक हमला करते रहे, जब तक की वह मर नहीं गया।
पुलिस की कार्रवाई और मौके का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही रात में ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें उत्कर्ष की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत और राजनीतिक हलचल
इस निर्मम हत्या के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। आरएसएस से जुड़े लोग और भाजपा के सदर विधायक मनीष जायसवाल भी मर्चरी हाउस पहुंचे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।