लखीमपुर में नशे में चूर बाप ने खेल-खेल में कर दी मासूम की हत्या,
फिर शव को उल्टा लटकाकर गांव में घूमता रहा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: यूपी के लखीमपुर जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। हाल ही में यहां एक बेबस पिता का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नवजात की मौत के बाद उसे झोले में डालकर डीएम दफ्तर तक ले गया था। अब उसी जिले में एक और घटना ने लोगों को दहला दिया है। मितौली थाना क्षेत्र के रेवाना गांव में एक शराबी पिता ने खेल-खेल में अपने सात महीने के मासूम बेटे की जान ले ली। इतना ही नहीं, बच्चे की मौत के बाद वह शव को पैर से पकड़कर पूरे गांव में घुमाने लगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
खेल-खेल में हुआ हादसा, मासूम की गई जान
जानकारी के अनुसार आरोपी पिता सतीश नशे में अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर बच्चे को खेला रहा था। इसी दौरान उसने मासूम को हाथ में लेकर ऊपर की ओर उछाल दिया। नशे की हालत में वह बच्चे को संभाल नहीं पाया और खुद भी कुर्सी से गिर पड़ा। इसके साथ ही बच्चा भी जमीन पर आ गिरा। गिरने से बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
शव लेकर घूमता रहा आरोपी, लोगों में दहशत
मासूम की मौत के बाद भी नशे में धुत सतीश का दिल नहीं पसीजा। वह कुछ सेकेंड तक बेटे को देखता रहा और फिर उसे पैर पकड़कर गली-गली में घूमाने लगा। गांव की एक महिला से उसने यहां तक पूछा कि बच्चा जिंदा है या मर गया। यह नजारा देखने वाले लोग हैरान रह गए और माहौल गमगीन हो गया।
लंबे समय से नशे का आदी था आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार सतीश लंबे समय से शराब और नशे का आदी है। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी। मासूम की मौत के बाद घर में मातम छा गया और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
घटना के बाद बच्चे के बड़े पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सतीश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर मातम और आक्रोश दोनों का माहौल है।