जेलर, डिप्टी जेलर और वार्डर निलंबित…
बंदी के पास मोबाइल मिलने पर तीन अधिकारियों पर हुआ सस्पेंड का ऐक्शन
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Utta Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला कारागार में बुधवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई। विचाराधीन कैदी ज्ञानेंद ढाका के कपड़ों से कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजी जेल पीसी मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेलर, डिप्टी जेलर और जेल वार्डर को निलंबित कर दिया। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डीजी जेल ने साफ किया कि भविष्य में किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
तलाशी के दौरान मिला मोबाइल जानकारी के अनुसार, ललितपुर जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान बंदी ज्ञानेंद ढाका के कपड़ों से एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ। डीसी जेल पीसी मीणा ने तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि जेलर जीवन सिंह, डिप्टी जेलर प्रिंस बाबू और जेल वार्डर आकाश कुशवाहा की ड्यूटी के दौरान लापरवाही की वजह से बंदी के पास मोबाइल पहुंच गया।
तीन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई डीजी जेल ने तीनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए। जेल प्रशासन ने कहा कि यह कदम पारदर्शिता और सतर्कता का संदेश देता है। डीजी ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में कोई अधिकारी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जेल में निगरानी बढ़ाई जाएगी इस घटना के बाद जेल में सख्त निगरानी बढ़ा दी गई है। डीआईजी जेल कानपुर रेंज को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में जेलों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी और सुरक्षा उपाय और कड़े किए जाएंगे।