लखीमपुर खीरी में कार नहर में गिरी, पांच लोगों की मौत;
मैनपुरी में भी दो की जान गई
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों ने कई परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया। लखीमपुर खीरी जिले में एक कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वहीं मैनपुरी जिले में दो चचेरे भाइयों की जान उस समय चली गई जब उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों हादसों ने इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को तुरंत राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
लखीमपुर खीरी में कार नहर में गिरी, पांच की मौत बुधवार सुबह लखीमपुर खीरी के ढाखेरवा–गिरजापुरी हाईवे पर यह हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। कार में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है।घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरी संवेदना जताई और अधिकारियों को तेजी से राहत-बचाव कार्य करने का आदेश दिया। प्रशासन मृतकों की पहचान और उनके परिजनों की सहायता में जुटा हुआ है।
मैनपुरी में चचेरे भाइयों की मौत, अज्ञात वाहन मौके से फरार दूसरा बड़ा हादसा मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में हुआ। सोमवार रात ग्वालियर–बरेली मार्ग पर नगला केहरी गांव के पास दो चचेरे भाइयों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया कि मृतकों की पहचान अभय प्रताप (25) और गौरव उर्फ जानू (25) के रूप में हुई है। दोनों एटा जिले के दादूपुर असगरपुर गांव के रहने वाले थे और किशनी में एक शादी से लौट रहे थे।तेज टक्कर के कारण अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। गौरव गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया। लेकिन आगरा ले जाते समय उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।