लखीमपुर खीरी में 50 करोड़ के निवेश घोटाले में सगे भाई गिरफ्तार,
EOW ने चकेरी से दबोचा
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखीमपुर खीरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां निवेश के नाम पर 50 करोड़ रुपए से अधिक रकम गबन के आरोपी सगे भाइयों को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की टीम ने चकेरी लालबंगला से गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी लखीमपुर खीरी में एक फर्म बनाकर लोगों को रकम पर अधिक ब्याज देने का झांसा देते थे.वहीं इस मामलें में दोनों भाइयों पर 2018 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।
आरोपियों ने लखीमपुर खीरी में खोली थी ब्रांच
आरोपियों ने चकेरी लालबंगला एन–टू रोड निवासी आरोपी रवि देवल और मनीष देवल ने लखीमपुर खीरी में इंफोकेयर इंफ्रटल, इंफोकेयर एग्रो इंडिया लिमिटेड, आईसीसीएफ, इंफोकेयर एग्रीकल्चर मल्टीस्टेट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम पर ब्रांच खोली थी। जिसमे दोनों भाइयो ने जमा रकम पर बांड रसीदों, एफडी और आरडी में जमा रकम पर अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों से 50 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा कराई थी।
दोनों भाईयों पर 2018 में मुकदमा हुआ था दर्ज
लखीमपुर खीरी के थाना पलिया में वर्ष 2018 में धोखाधड़ी के मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज हुआ था । बताया जा रहा है की मंगलवार को चकेरी पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को हरजेंदरनगर से गिरफ्तार किया गया। चकेरी थाना के इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया,घोटाले में आरोपियों की तलाश चल रही थी, टीम आरोपियों को अपने साथ ले गई, पुलिस आगे की कारवाही में जुटी हुई है।