पति और बच्चों की अदला बदली, ललितपुर में दो बहनों ने आपस में बदले अपने-अपने हसबैंडस,
पिता ने दोनों लड़कियों से तोड़ा रिश्ता
20 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो सगी बहनों ने आपसी सहमति से अपने-अपने पति बदल लिए। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। बताया जा रहा है कि बीते छह महीनों से दोनों बहनें इस तरह से रह रही थीं, लेकिन जब पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसे रिश्तों की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए दोनों बेटियों को घर से निकाल दिया।
जीजा-साली के बीच शुरू हुआ प्रेम यह मामला पाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के एक किसान ने अपनी दो बेटियों की शादी करीब दस साल पहले दो अलग-अलग परिवारों में की थी। सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन छह महीने पहले छोटी बेटी को अपने जीजा यानी बड़ी बहन के पति से प्रेम हो गया। धीरे-धीरे यह प्रेम-प्रसंग गहराता चला गया और एक दिन दोनों घर छोड़कर भाग निकले।
साली ने की जीजा से शादी बाद में दोनों ने शादी भी कर ली। जब परिवार ने तलाश की तो उन्हें पता चला कि दोनों अब पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे हैं। इस बीच बड़ी बहन ने भी छोटी बहन के पति को अपना जीवनसाथी बना लिया और उसके साथ रहने लगी। यही नहीं, दोनों ने अपने बच्चों का भी आपस में बंटवारा कर लिया। बड़ी बहन ने अपने तीन बच्चे छोटी बहन को सौंप दिए और छोटी बहन से उसके दो बच्चे अपने पास ले आई।
पिता ने बेटियों से तोड़े रिश्ते इस पूरे मामले की जानकारी लंबे समय तक मायके वालों को नहीं हुई। हाल ही में जब छोटी बेटी अपने नए पति यानी जीजा के साथ मायके पहुंची तो परिवार दंग रह गया। पिता ने इस रिश्ते को समाज और परिवार की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए दोनों बेटियों से नाता तोड़ लिया और उन्हें घर से निकाल दिया।