लखनऊ में एलडीए की नई मेगा हाउसिंग योजनाओं का बड़ा फैसला,
2026 में होगा लॉन्च
4 days ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने राजधानी में शहरी विस्तार को नई दिशा देने के लिए चार बड़ी हाउसिंग योजनाओं को मंजूरी दे दी है। आईटी सिटी, वेलनेस सिटी, नैमिष नगर और वरुण विहार योजना 2026 में लॉन्च होंगी। एलडीए की तरफ से ले-आउट प्रस्ताव पास हो गए हैं और इन योजनाओं के तहत भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इन योजनाओं के लिए भूमि जुटाने और विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
चारों मेगा हाउसिंग योजनाओं का विवरण
एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि वरुण विहार योजना आगरा एक्सप्रेस-वे पर 6,580 एकड़ में प्रस्तावित है। नैमिष नगर सीतापुर रोड पर 2,678 एकड़, आईटी सिटी किसान पथ पर 2,858 एकड़ और वेलनेस सिटी योजना सुलतानपुर रोड पर 1,197 एकड़ में बनाई जाएगी। इन योजनाओं के लिए भूमि क्रय, लैंड पूलिंग और अर्जन के माध्यम से जुटाई जा रही है। ले-आउट पास होने से योजनाओं में विकास और नियोजन के काम तेजी से शुरू होंगे।
लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटन
एलडीए ने बताया कि 2026 में सभी चारों योजनाएं लांच हो जाएंगी और भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा, नैमिष नगर योजना में छूटे हुए खसरा संख्याओं की भूमि को आपसी सहमति से क्रय करने का प्रस्ताव पास हुआ है। कनेक्टिविटी रोड और एसटीपी के लिए भूमि अधिग्रहण भी सहमति से किया जाएगा।
अन्य प्रस्ताव और सुधार
एलडीए ने शारदा नगर विस्तार, रायबरेली रोड, गोमती नगर और बसंतकुंज योजना के तलपट मानचित्र में संशोधन का प्रस्ताव पास किया। इसके अलावा सीजी सिटी योजना में सीएसआई टावर्स तृतीय का हस्तांतरण, अपार्टमेंट अनुरक्षण शुल्क, व्यावसायिक सम्पत्तियों की दरें और अवैध निवासियों को नियमित करने के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए हैं।
रिटायर्ड अधिकारियों के माध्यम से तेजी
एलडीए में अवैध निर्माण, ध्वस्तीकरण और सीलिंग के काम के लिए पूर्व सेवानिवृत्त सैनिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा, प्रस्तावित आवासीय योजनाओं के विकास कार्यों को गति देने के लिए 58 सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी और कर्मचारी आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे जाएंगे।