योगी सरकार का बड़ा फैसला:
मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने 72 फ्लैट के आवंटियों को अब सिर्फ 25% राशि पर मिलेगा कब्जा
7 days ago
Written By: Aniket Prajapati
योगी सरकार हर गरीब परिवार को छत दिलाने के अपने मिशन को तेजी से आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने EWS फ्लैटों के आवंटियों को केवल 25% राशि जमा करते ही तुरंत कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
25% यानी ढाई लाख जमा करो और तुरंत घर पाओ
लखनऊ के डालीबाग स्थित सरदार पटेल आवासीय योजना में बने सभी 72 EWS फ्लैटों के आवंटियों को अब कुल कीमत का सिर्फ चौथाई हिस्सा—करीब ढाई लाख रुपये—जमा करना होगा। इसके बाद उनकी रजिस्ट्री पूरी की जाएगी और उन्हें तुरंत कब्जा सौंपा जाएगा। फ्लैट EWS वर्ग के होने के कारण इनमें गरीब परिवारों की बड़ी संख्या शामिल है। LDA ने जल्द प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवंटियों से संपर्क करने और सुविधा देने के उद्देश्य से लोन मेला भी आयोजित किया था, ताकि किसी को वित्तीय दिक्कत न आए।
योगी सरकार पहले ही बांट चुकी है चाभियां, अब शुरू हुआ कब्जा देने का काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल आवासीय योजना के 72 लाभार्थियों को आवंटन पत्र और फ्लैटों की चाभियां सौंपी थीं। लेकिन निर्माण कार्य, पेंटिंग और रजिस्ट्री प्रक्रिया लंबित होने के कारण कोई भी आवंटी गृह प्रवेश नहीं कर पाया था। अब सभी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं और कब्जा देने का चरण शुरू हो गया है, जिससे लाभार्थियों की लंबे समय से प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है।
माफिया से छुड़ाई जमीन पर खड़ा हुआ गरीबों का मकान
डालीबाग की 2314 वर्गमीटर जमीन, जो पहले मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी, दिसंबर 2023 में सरकारी नियंत्रण में आने के बाद EWS आवास योजना के लिए चिन्हित की गई। इसके बाद यहां ग्राउंड प्लस थ्री मॉडल पर तीन ब्लॉकों में 72 फ्लैट तैयार किए गए—हर फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर रखा गया। इनकी कीमत EWS वर्ग की क्षमता को ध्यान में रखते हुए 10.70 लाख रुपये तय की गई है। सरकार और LDA का दावा है कि यह फैसला गरीबों को तेजी से आवास उपलब्ध कराने और कब्जा देने में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ी पहल है।
सरकार का संदेश साफ: गरीबों के घर पर माफिया की छाया नहीं रहने दी जाएगी
मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने इन फ्लैटों को गरीबों को सौंपना, और अब सिर्फ 25% भुगतान पर कब्जा देना, योगी सरकार के संदेश को और मजबूत करता है माफिया की जमीन गरीबों को और अधिकार उनका मजबूत। LDA ने आवंटियों से जल्द 25% राशि जमा करने और रजिस्ट्री पूरी कराने की अपील की है, ताकि सभी को निर्धारित समय पर उनका नया घर मिल सके।