लखनऊ: ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास पानी की टंकी पर चढ़ा युवक,
पुलिस की समझाइश से सुरक्षित उतरा
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक युवक अचानक ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। राहगीरों ने यह नजारा देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही गुलजार नगर चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कार्रवाई शुरू की।
युवक टंकी पर चढ़ा और नीचे आने से इनकार करता रहा पुलिस पहुंचने पर युवक टंकी के शीर्ष तक पहुंच चुका था। काफी देर तक उसने नीचे आने से मना किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी धैर्यपूर्वक उससे बातचीत करते रहे। पुलिस की शांतिपूर्वक समझाइश और लगातार मनाने के प्रयास के बाद युवक आखिरकार सुरक्षित नीचे उतर आया।
भीड़ से बढ़ा खतरा, पुलिस ने किया इलाका खाली जैसे ही घटना की जानकारी फैली, आसपास बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। कई लोग वीडियो और फोटो लेने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने एहतियातन इलाके को घेराबंदी कर भीड़ को हटाया, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हालात पूरी तरह नियंत्रित हुए।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना समय पर पुलिस की पहुंच और समझदारी भरी कार्रवाई से किसी बड़े हादसे को टाला जा सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सूझबूझ और धैर्य की सराहना की। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि युवक की पहचान अभिराम (18) के रूप में हुई। युवक उड़ीसा के एक अनाथ आश्रम का रहने वाला है। माता-पिता या परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने बताया कि युवक मंदबुद्धि प्रतीत होता है। सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदार को टंकी की सीढ़ियों में ताला लगाने के निर्देश दिए गए और युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।