मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी की टिप्पणी पर विवाद,
लोनी विधायक ने रासुका में कार्रवाई की मांग की
1 months ago Written By: Aniket prajapati
लोनी से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ ब्राह्मण समाज की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लोनी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। गुर्जर ने आरोप लगाया कि वर्मा की टिप्पणी न सिर्फ एक समुदाय की बेटियों का अपमान है बल्कि देश की महिलाओं के सम्मान पर प्रहार है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ रासुका सहित कठोर धाराओं में तुरंत मामला दर्ज करने की मांग की है। लोनी के एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
विधायक का आरोप: नारी का अपमान पूरे देश की चोट विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से ब्राह्मण समाज की बेटियों के प्रति अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की गई, वह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने भारतीय संस्कृति का मूलभाव उद्धृत करते हुए कहा "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता" और बताया कि ऐसे बयानों से समाज में द्वेष और अराजकता फैलने का खतरा बनता है। गुर्जर ने कहा कि यह केवल एक व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है बल्कि इसके पीछे कौन-सा नेटवर्क सक्रिय है और किन लोगों द्वारा ऐसे तत्वों को फंडिंग या संरक्षण मिलता है, इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है।
पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच का आश्वासन एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करेगी और जो भी कानूनन आवश्यक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग सामने आई है और पुलिस इसकी भी कानूनी वैधानिकता और लागू प्रक्रिया देखेगी।
समाजिक संगठन की निंदा और वामन्यता पर सवाल विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा 'हनुमान' ने संतोष वर्मा की टिप्पणी को समाजविरोधी और तुच्छ मानसिकता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि पद चाहे जितना ऊँचा हो, सोच वही रहती है जो भीतर से आती है, और इस तरह के बयानों से समाज में दरारें पड़ती हैं।
आगे की प्रक्रिया गुर्जर की शिकायत के बाद पुलिस ने पम्पलेटिंग या मीडिया सूचना के माध्यम से सार्वजनिक अनुरोध कर लोगों से साक्ष्य या जानकारी मांगी है। अब मामला थाने और जिलास्तरीय अधिकारियों के समक्ष दर्ज मुकदमा, गवाहों और आवश्यक दस्तावेज़ों के आधार पर आगे बढ़ेगा।