गाजियाबाद के लोनी में रिश्वत का खेल! सिपाही का वीडियो वायरल,
विधायक गुर्जर ने दिखाई कानून की लाठी
4 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिपाही खुलेआम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी दुकान या दफ्तर में रिकॉर्ड किया गया है, जहां वर्दी में बैठा पुलिसकर्मी लोगों से वसूली करता नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की छवि पर सवाल उठाए हैं।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सख्त रुख
वीडियो सामने आने के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि लोनी में किसी भी तरह का अवैध कार्य या रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने वीडियो में दिख रहे सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई का वक्त आ गया है और लोनी में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।
वायरल वीडियो में तैनात सिपाही की पहचान हुई
मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में नजर आने वाला सिपाही लोनी कोतवाली की तिराहा चौकी पर तैनात कय्यूम अली बताया जा रहा है। वीडियो भले ही पुराना बताया जा रहा हो, लेकिन उसमें सिपाही और बाकी लोग सर्दी के कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय जनता में नाराजगी देखने को मिल रही है।
विधायक ने दी सख्त चेतावनी
नंदकिशोर गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी सिपाही और उसे संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह यह मामला उच्च स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश की गई तो यह जनता के विश्वास के साथ धोखा होगा। विधायक ने यहां तक कहा कि आने वाले पांच सालों में ऐसे रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों का बुरा समय शुरू हो जाएगा और वे अपने कर्मों की सजा खुद भुगतेंगे।
भ्रष्टाचार पर विधायक की जीरो टॉलरेंस नीति
विधायक गुर्जर ने विभाग को भी चेताया कि वह वीडियो को पुराना बताकर मामले से पल्ला न झाड़े। उन्होंने साफ कहा कि लोनी में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली किसी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को पारदर्शी तरीके से काम करना चाहिए ताकि जनता का भरोसा कायम रहे।
पुलिस कमिश्नर से उम्मीद जताई
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी और रिश्वतखोर सिपाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता उम्मीद कर रही है कि इस बार दोषियों को बचाया नहीं जाएगा और लोनी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा।