स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में 11वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित,
75 लोगों ने दिया जीवनदान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी में एक अनोखी पहल देखने को मिली। एक हाथ तिरंगा, एक हाथ रक्तदान के संकल्प के साथ लखनऊ पुलिस मित्र परिवार टीम की ओर से रविवार को केजीएमयू ब्लड बैंक में 11वां बृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी कविंद्र प्रताप सिंह के संरक्षण और टीम के संस्थापक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर समाज में सेवा और त्याग का संदेश देना था।
75 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
शिविर में 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से 75 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया, जबकि 18 लोग स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर सके। रक्तदाताओं के उत्साह और सेवा भावना की सराहना सभी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में लोक अधिकार मंच सिविल सोसायटी के अध्यक्ष और लखनऊ विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के सदस्य अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. धर्मेंद्र शर्मा और संयुक्त निदेशक आरपी सिंह ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया और समाज में रक्तदान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

समाजसेवियों और विशेष अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में डायरेक्टर (प्रचार जंक्शन) सत्यम पांडेय, कवि कुलदीप तिवारी, ज्योति खरे, सरिता सिंह, संजय सिंह, नूतन वर्मा, प्रशांत बाजपेयी समेत कई समाजसेवी शामिल हुए। बाराबंकी से आशीष सिंह, रिशु गुप्ता, रुचि मिश्रा, एडवोकेट ऋचा मिश्रा और गोरखपुर से रणजीत सिंह (फौजी) जैसे प्रतिभागियों ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
शिविर की खास बात रही कि कई प्रतिभागियों ने पहली बार रक्तदान किया। सबसे पहले शैलेंद्र यादव ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस दौरान महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। कुल 11 महिला रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाज में प्रेरणादायक संदेश दिया। बता दें कि लखनऊ पुलिस मित्र परिवार से एडवोकेट मनीष कुमार शुक्ल, अनीता शुक्ला, वीके सिन्हा, अवधेश राजपूत, अनुराग पांडेय, अश्विनी कुमार, प्रदीप शर्मा, अजय कुमार वर्मा, सुधा टंडन, नेहा सिद्दीकी, संध्या यादव समेत कई लोग शामिल हुए। इसके अलावा चैतन्य वेलफेयर की संस्थापिका उमा सिंह और ह्यूमेन फाउंडेशन की संस्थापिका असमा खान ने भी रक्तदान कर इस महापर्व में योगदान दिया।
