लखनऊ में माजिन खान ने खुद को विधायक का करीबी बताकर मांगी 17 करोड़ की रंगदारी,
बोला- नहीं दिए तो पूरे परिवार का कर दूंगा सफाया, वीडियो वायरल
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 करोड़ रुपये की अवैध वसूली और धमकी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चौक निवासी माजिन खान एक व्यक्ति को खुलेआम जान से मारने और भवन गिरवाने की धमकी देते नजर आ रहा है। इसी मामले में चौक क्षेत्र के रहने वाले शीबू की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने माजिन खान समेत 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भवन मैनेजर को दी गई धमकी
पीड़ित शीबू ने पुलिस को बताया कि वह 3-A क्रिएशन स्क्वायर, भवन (राणा प्रताप मार्ग, नेशनल पीजी कॉलेज के सामने) का मैनेजर है। 1 अगस्त की सुबह करीब 4:30 बजे माजिन खान अपने कुछ साथियों के साथ सफेद कार में वहां पहुंचा। उसने भवन के गार्ड को गालियां दीं और मकान मालिक नियाज अहमद और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि माजिन ने कहा, अगर 17 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वह परिवार का सफाया करवा देगा और पूरी बिल्डिंग भी गिरवा देगा।
विधायक का नाम लेकर दिखाया रसूख
वायरल वीडियो में माजिन खान खुलेआम खुद को विधायक से जुड़ा हुआ बताता दिख रहा है। वह गार्ड से कहता है, नियाज से कह देना माजिन भाई आए थे, 17 करोड़ रुपये मेरे दे देना वरना जेल भेज देंगे। मेरे बाप की पेंशन के पैसे हैं। नहीं दिए तो बिल्डिंग गिरा देंगे। विधायक जी भी आए थे। यह वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हजरतगंज पुलिस ने शीबू की तहरीर पर माजिन खान और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 352, 351(3) और 308(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। खास बात यह है कि माजिन खान को कुछ समय पहले ही चौक पुलिस ने अवैध हथियार लहराने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब इसी दौरान उसका यह धमकी भरा वीडियो सामने आया है, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी।