लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, चलती AC बस में आग,
40 यात्री बाल-बाल बचे
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से गोंडा जा रही एक एसी बस में अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब बस का पिछला टायर फट गया। इसके बाद बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे, गनीमत रही कि सभी समय रहते बाहर निकल आए और किसी की जान नहीं गई।
टायर फटते ही बस में उठा धुआं, फिर दिखीं आग की लपटें प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े चार बजे बस एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास 80 से 90 की रफ्तार से चल रही थी। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज आई और बस हिलने लगी। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगाया और बस को किनारे रोका। जब वह नीचे उतरकर टायर देखने गया, तभी पीछे की तरफ से धुआं निकलने लगा। कुछ ही सेकंडों में धुआं लपटों में बदल गया और बस आग का गोला बन गई।
यात्रियों ने बचाई जान, बस बन गई खाक आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। ज्यादातर यात्री उस समय सो रहे थे। ड्राइवर और कंडक्टर ने तेजी से सबको बाहर निकलने के लिए कहा। गेट बस के आगे की ओर था, इसलिए सभी यात्री जल्द बाहर निकल पाए। कुछ यात्रियों ने पानी और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन लपटें इतनी भयंकर थीं कि कोई असर नहीं हुआ।
दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं, सिर्फ ढांचा बचा सूचना मिलते ही यूपीडा पेट्रोलिंग टीम और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी और केवल उसका ढांचा बचा था। मौके पर पुलिस भी पहुंची और राहत कार्य में जुट गई।
तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट – जांच में जुटी पुलिस ड्राइवर ने बताया कि टायर फटने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके चलते आग भड़की। हालांकि, मड़ियांव थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी लग रही है। बस के सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें आगे की यात्रा के लिए दूसरी बस से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
छठ मनाने जा रहे थे यात्री, बोले – छठी मइया ने बचा लिया बस में सवार अधिकांश यात्री दिल्ली और पंजाब से गोंडा की ओर छठ पूजा मनाने जा रहे थे। हादसे के बाद कई यात्रियों का सामान जल गया, लेकिन सभी ने राहत की सांस ली कि वे सुरक्षित हैं। कई यात्रियों ने कहा – “छठी मइया ने बचा लिया, वरना आज तो कोई भी जिंदा नहीं बचता।” हादसे के बाद कुछ देर तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात भी प्रभावित रहा।