लखनऊ की हवा हुई जहरीली: AQI 235 तक पहुंचा, लालबाग रेड जोन में,
डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ में मंगलवार सुबह से मौसम साफ रहा, लेकिन हवा में धुंध और प्रदूषण घुला हुआ है। तेज धूप होने के बावजूद शहर की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई। सड़क पर चलते समय लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कई लोग मास्क और कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकल रहे हैं। सुबह के समय लखनऊ के छह मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 235 दर्ज किया गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है। मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है।
लालबाग की हवा सबसे खराब, रेड जोन में पहुंचा AQI
लखनऊ के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। लालबाग का AQI 306 दर्ज किया गया, जो रेड जोन में है। इसके अलावा तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र का AQI 274, अलीगंज 225, गोमतीनगर 219 और अंबेडकर यूनिवर्सिटी का 205 रहा — ये सभी ऑरेंज जोन में हैं। वहीं, कुकरैल का AQI 181 दर्ज हुआ, जो यलो जोन में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का औसत AQI 149 रहा था।
तापमान में आएगी गिरावट, रहेगा धुंध का असर
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। सुबह और रात के समय ठंड और धुंध दोनों बढ़ेंगे। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और तराई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों और यात्रियों को सुबह और देर शाम सतर्क रहने की सलाह दी है।
खराब हवा से बढ़ा स्वास्थ्य खतरा, डॉक्टरों ने दी सलाह
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि प्रदूषित हवा में मौजूद धूल, धुआं और गैसें अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और COPD मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि खराब AQI के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर बीमारियां दे सकती है। विशेषज्ञों ने एन95 या एन99 मास्क पहनने, सुबह या देर शाम बाहर निकलने से बचने और घर के अंदर की हवा शुद्ध रखने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए विटामिन-सी, ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट युक्त भोजन जैसे संतरा, अमरूद, पालक और ब्रोकली का सेवन करना चाहिए। साथ ही धूम्रपान और शराब से परहेज करने, पर्याप्त पानी पीने, भाप लेने और योग-प्राणायाम करने की सलाह दी गई है।
लखनऊ का 10 दिन का AQI रिकॉर्ड
26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक लखनऊ का औसत AQI अधिकतर “यलो” जोन में रहा। 29 से 31 अक्टूबर के बीच हवा साफ रही, लेकिन नवंबर की शुरुआत में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। 4 नवंबर को AQI 149 दर्ज हुआ, जो यलो श्रेणी में आता है।