बैंकाक से 24 करोड़ की सोने की तस्करी, लखनऊ एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई,
दो तस्कर गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई ने 26 अगस्त 2025 को बैंकॉक से लौटे दो यात्रियों को हिरासत में लिया और उनके पास से 23.935 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया। इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बैंकॉक से लौटे यात्री बने संदिग्ध
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, दोनों आरोपी यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 105 से बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे थे। पहले से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने उन्हें रोककर पूछताछ की। जब उनके चेक-इन बैगेज की गहन तलाशी ली गई तो उसमें संदिग्ध सामग्री पाई गई। आगे की जांच में पता चला कि बैग में उच्च गुणवत्ता वाला हाइड्रोपोनिक वीड छिपाकर लाया गया था।
पूछताछ में कबूला अपराध
पूछताछ के दौरान दोनों यात्रियों ने माना कि वे ड्रग्स तस्करी में शामिल हैं। डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि बरामद गांजा वैक्यूम-सील्ड पैकेट्स में छिपाया गया था, ताकि जांच से बचा जा सके। यह विशेष किस्म का गांजा हाइड्रोपोनिक तकनीक से तैयार किया जाता है, जिसकी शुद्धता और ताकत सामान्य गांजे से कई गुना ज्यादा होती है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
डीआरआई ने बरामद मादक पदार्थ को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत जब्त किया। दोनों आरोपियों को 27 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल डीआरआई इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इसके पीछे छिपे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
सुरक्षा पर और निगरानी की जरूरत
लखनऊ एयरपोर्ट पर हाल के महीनों में ड्रग्स और प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। डीआरआई और कस्टम विभाग लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इस ताजा घटना ने एक बार फिर हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने और तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत को उजागर किया है।