लखनऊ एयरपोर्ट पर मौत… फ्लाइट का इंतजार कर रहे अनूप को आया हार्ट अटैक,
परिवार बोला– मदद मिलती तो बच जाती जान
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर फ्लाइट्स के लगातार रद्द होने के बीच शुक्रवार देर रात एक बेहद दुखद घटना सामने आई। कानपुर के 46 वर्षीय अनूप कुमार पांडेय, जो बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, अचानक तबीयत बिगड़ने पर गिर पड़े और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय पर डॉक्टर और मेडिकल सुविधा होती तो अनूप की जान बच सकती थी।
फ्लाइट का इंतजार करते समय बिगड़ी तबीयत अनूप पांडेय कानपुर के कल्याणपुर इलाके के रहने वाले थे और कोका-कोला कंपनी में सेल्स जोनल हेड के पद पर तैनात थे। वह पिछले पांच दिनों से रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने कानपुर आए थे। शुक्रवार रात उनकी एयर इंडिया की लखनऊ-दिल्ली और फिर दिल्ली-बेंगलुरु की कनेक्टिंग फ्लाइट थी। लेकिन लगातार फ्लाइट कैंसिल होने से वह तनाव में थे। परिवार के बड़े भाई अनिल पांडेय ने बताया कि रात 9 बजे तक बातचीत में अनूप ने कहा था कि वह फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन रात 11 बजे सूचना मिली कि लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि एयरपोर्ट पर न डॉक्टर मौजूद था, न ही तुरंत एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई।
परिवार ने अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप परिजनों का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों से CCTV फुटेज और पूरी जानकारी मांगी, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया। पोस्टमॉर्टम के बाद जब रविवार को शव कानपुर पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया। बेटी श्रेया पिता से लिपटकर रोती रही, जबकि बेटा पारस परीक्षाएं छोड़कर मां के साथ कानपुर पहुंचा।
लगातार फ्लाइटें रद्द, यात्रियों की परेशानियां बढ़ीं लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार पांचवें दिन उड़ानें प्रभावित रहीं। इंडिगो की हड़ताल और खराब मौसम के चलते रविवार को भी 33 फ्लाइटें रद्द रहीं। 740 यात्री अपने टिकट कैंसिल करा चुके हैं। कई लोग घंटों इंतजार के बाद रोते-बिलखते घर लौटे। किसी का विदेश दौरा रुक गया तो किसी को होटल और टैक्सी का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा। यात्रियों ने DGCA से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। अनूप पांडेय की मौत ने एयरपोर्ट पर बेसिक मेडिकल सुविधाओं की कमी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं।