दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट,
लखनऊ एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा; तीन दिनों तक विजिटर पास बंद
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद पूरे देश के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र तीन दिनों के लिए विजिटर पास जारी करने पर रोक लगा दी गई है। यानी अब कोई भी व्यक्ति सिर्फ पास बनवाकर एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
एयरपोर्ट पर कई स्तर की चेकिंग शुरू
सुरक्षा एजेंसियों ने लखनऊ एयरपोर्ट की जांच व्यवस्था को कई स्तरों पर मजबूत किया है। एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले हर वाहन की पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है। यात्रियों के सामान को स्कैनर और हैंड डिटेक्टर से कई चरणों में जांचा जा रहा है। एयरपोर्ट के भीतर और बाहर CISF (सीआईएसएफ) के साथ-साथ एयरपोर्ट पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
आम लोगों की एंट्री पर रोक
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि विजिटर पास पर तीन दिनों की रोक सिर्फ एहतियाती कदम है। यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। सामान्य तौर पर यह पास उन लोगों को दिया जाता है जो यात्रियों को छोड़ने या लेने के लिए एयरपोर्ट तक आते हैं, लेकिन अब तीन दिनों तक किसी भी आम व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
यात्रियों को समय से पहले पहुंचने की सलाह
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय लग सकता है, इसलिए फ्लाइट टाइम से कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। इससे चेकिंग प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। साथ ही यात्रियों को कहा गया है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दें। देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।