लखनऊ की मशहूर मिठाई के दुकान में अचानक लगी भयंकर आग…
दीवार तोड़कर बचाए गए दो लोग, मचा हड़कंप
7 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ में मंगलवार रात एक स्वीट शॉप में अचानक लगी आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे के पास स्थित अवस्थी स्वीट हाउस में हुई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान से घना धुआं उठने लगा और आसपास के लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि आग लगते ही वहां मौजूद सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बेसमेंट से उठने लगा धुआं, तुरंत खाली कराई गई दुकान जानकारी के मुताबिक, आग स्वीट शॉप के बेसमेंट में लगी थी। अचानक धुआं भरने लगा तो कर्मचारियों ने बाहर भागकर लोगों को सतर्क किया। उसी समय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुकान के बाहर भीड़ को हटाकर राहत कार्य शुरू करवाया। दुकान के ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे, जिन्हें तुरंत नीचे उतरने को कहा गया। समय पर सभी सुरक्षित बाहर निकाल दिए गए, वरना स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।
दीवार तोड़कर निकाले गए दो लोग दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, धुएं की वजह से बेसमेंट में दो लोग कुछ देर के लिए अंदर फंस गए थे। स्थिति नाजुक होती देख पुलिस और दमकल टीम ने बेसमेंट की एक दीवार तोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है और किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।
अस्पष्ट है आग लगने का कारण अवस्थी स्वीट्स एंड जनरल स्टोर तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। वहीं, आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम कारणों की जांच कर रही है। दुकान मालिक को भी नुकसान का आकलन करने को कहा गया है।