लखनऊ की बेकरी में वीकेंड पर लगता था ग्राहकों का मेला, फ्री पेस्ट्री-हॉट डॉग के ऑफर संग बिकता था गांजा,
पुलिस ने मालिक को दबोचा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके से पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बेकरी आइटम की आड़ में गांजे की सप्लाई कर रहा था। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजा बेकर्स पर छापा मारा और बेकरी संचालक आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस छापेमारी के बाद जो खुलासे हुए, उन्होंने सबको चौंका दिया। पुलिस ने मौके से गांजा और नकदी बरामद की है।
फ्रीजर और बिस्कुट के डिब्बों में छिपा रखा था गांजा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बेकरी के फ्रीजर, नमकीन के पैकेट और बिस्कुट के डिब्बों से करीब डेढ़ किलो गांजा और तीन हजार रुपए नकद बरामद किए। पुलिस का कहना है कि आशीष यादव अपने ग्राहकों को गांजे की पुड़िया विशेष ऑफर के साथ बेचा करता था। यही वजह थी कि उसकी बेकरी पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी।
ग्राहकों को फ्री मिलता था बेकरी सामान
पुलिस जांच में पता चला कि आशीष ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर देता था। यदि कोई ग्राहक 500 रुपए की गांजे की पुड़िया खरीदता तो उसे 50 रुपए की पेस्ट्री या हॉट डॉग मुफ्त मिलता था। वहीं 1000 रुपए वाली पुड़िया खरीदने पर 100 रुपए तक का बेकरी सामान फ्री दिया जाता था। इन ऑफरों की वजह से उसकी बिक्री लगातार बढ़ रही थी।
वीकेंड पर होती थी ज्यादा कमाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार और रविवार की शाम को आशीष की बेकरी पर सबसे ज्यादा गांजे की बिक्री होती थी। इसके अलावा वह आसपास के इलाकों और एक शिक्षण संस्थान में भी सप्लाई करता था। इस कारोबार में उसके साथ कई और लोग जुड़े थे।
गिरोह के सदस्य फरार
छापेमारी के दौरान बेकरी में मौजूद आशीष के दो कर्मचारी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं आशीष यादव के मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित गिरोह का लग रहा है और आगे भी कई खुलासे हो सकते हैं।