लखनऊ में संदिग्ध हालात में युवक की मौत,
बंथरा में मिला शव पुलिस जांच में जुटी
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के बंथरा इलाके में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। करीब 35 वर्षीय यह युवक अचेत अवस्था में रवि नर्सरी के पास पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
रवि नर्सरी के पास मिला शव बंथरा थाना पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह कानपुर रोड स्थित रवि नर्सरी के पास एक युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर युवक को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक केवल अंडरवियर पहने हुए था। उसके गले में सफेद धागे में काला ताबीज बंधा हुआ मिला।
मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की आशंका थाना प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की है।
अंबरपुर निवासी के प्लॉट पर मिला शव जहां शव मिला, वह बंथरा के अंबरपुर निवासी संजय तिवारी का प्लॉट है। संजय के मकान में सोहन लाल गुप्ता नाम का व्यक्ति किराए पर रहता है, जो कबाड़ी का काम करता है। फिलहाल पुलिस सोहन लाल और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मृतक की पहचान और मौत की वजह का सुराग मिल सके।