लखनऊ में 11वीं की दलित छात्रा से दिनदहाड़े गैंगरेप, आरोपी का पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर,
दो गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
13 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बंथरा इलाके में 11वीं की दलित छात्रा के साथ पांच युवकों ने दिनदहाड़े आम के बाग में गैंगरेप किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी दिखाई और कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
मुठभेड़ में ललित कश्यप घायल, दूसरा आरोपी मिराज गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल आरोपी की पहचान ललित कश्यप के रूप में हुई है। वह बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसी मामले में पुलिस की दूसरी टीम ने मिराज नाम के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस जघन्य वारदात में कुल पांच आरोपी शामिल हैं, जिनमें से दो को पकड़ लिया गया है और बाकी तीन की तलाश जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आम के बाग में 17 साल की छात्रा से हैवानियत
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता 17 साल की छात्रा है और 11वीं में पढ़ती है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी बड़ी बहन से मिलने घर से निकली थी, जिनकी हाल ही में डिलीवरी हुई थी। रास्ते में छात्रा अपने एक परिचित युवक के साथ बाइक पर थी। दोनों पेट्रोल पंप से कुछ दूर एक आम के बाग में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी पांच अज्ञात युवक वहां पहुंच गए। उन्होंने दोनों को धमकाया और छात्रा के परिचित को पीटकर भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा को पकड़ लिया और बारी-बारी से रेप किया।
पिता ने दर्ज कराई FIR
वारदात के बाद डरी-सहमी छात्रा ने तुरंत अपने बहनोई को फोन कर पूरी घटना बताई। बहनोई उसे लेकर हरौनी पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ छोटू, बाबू, ललित और विशाल के नाम से तहरीर दी है। छात्रा ने बताया कि उसने यह नाम आरोपियों की आपसी बातचीत के दौरान सुने थे।
नशे में धुत थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात के समय आरोपी नशे में थे। घटनास्थल के पास एक शराब का ठेका मिला है, जहां से उन्होंने शराब खरीदी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी स्थानीय गांव के ही हैं और पीड़िता को पहले से पहचानते थे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और वरिष्ठ अधिकारी लगातार जांच की निगरानी कर रहे हैं।
तीन आरोपी अब भी फरार
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस घिनौनी वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पीड़िता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।