लखनऊ के बंथरा में कार चालक का तांडव,
महिला शिक्षिका समेत तीन लोग घायल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
लखनऊ के बंथरा इलाके में शनिवार शाम एक कार चालक ने सड़क पर जमकर उत्पात मचा दिया। पहले उसने एक ऑटो चालक को रोककर उसकी पिटाई की, और जब भीड़ इकट्ठा हुई तो खुद को घिरता देख कार स्टार्ट कर कई लोगों को रौंदने की कोशिश की। इस घटना में गौरी की रहने वाली स्कूटी सवार महिला शिक्षिका दिव्या वर्मा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
ऑटो चालक को रोककर की मारपीट जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5 बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही टाटा कर्व कार बंथरा कस्बे में पहुंची। आरोप है कि कार चालक ने सड़क पर चलते एक ऑटो को रुकवाया और बिना किसी कारण उसके चालक की पिटाई शुरू कर दी। इस घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग तुरंत बीच बचाव के लिए दौड़े।
भीड़ से घिरा तो लोगों पर टूट पड़ा चालक ऑटो चालक पर हमला देखते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन कार चालक ने भीड़ से बचने के बजाय उनकी ओर ही झपटना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगा। अचानक हुए इस हमले से लोग दहशत में आ गए। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, कार चालक और ज्यादा उग्र होता गया।
कार से रौंदने की कोशिश, तीन लोग घायल आरोप है कि खुद को भीड़ से घिरता देखकर चालक कार में बैठा और तेज गति से वाहन चला दिया। इस दौरान उसने सड़क पर खड़े लोगों को रौंदने की कोशिश की। इसी दौरान स्कूटी सवार शिक्षिका दिव्या वर्मा, 50 वर्षीय सुशील गुप्ता और 55 वर्षीय गुड्डू कार की चपेट में आ गए। तीनों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद लोगों ने घायलों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।