लखनऊ में कार चालक का तांडव: ओवरटेक के विवाद में भीड़ पर चढ़ाई कार,
शिक्षिका समेत तीन घायल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
लखनऊ के बंथरा इलाके में शनिवार शाम एक कार चालक ने सड़कों पर ऐसा तांडव मचा दिया कि पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामूली ओवरटेक के विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि आरोपी कार चालक ने गुस्से में भीड़ पर कार चढ़ा दी। इस वारदात में शिक्षिका सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। स्थानीय लोग आरोपी को पकड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद, फिर मारपीट शुरू जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर को कानपुर से लखनऊ जा रही कार बंथरा कस्बे के पास एक ऑटो चालक को ओवरटेक करने लगी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आरोपी ने ऑटो के आगे कार रोक दी और चालक की पिटाई शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपी ने उल्टा उन पर हमला करना शुरू कर दिया।
अचानक बढ़ाई रफ्तार और लोगों पर चढ़ा दी कार भीड़ बढ़ती देख आरोपी कार में बैठा और अचानक तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ा दी। कार सीधे उन लोगों पर चढ़ गई जो मारपीट रोकने पहुंचे थे। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की कार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। दबाव बढ़ता देख आरोपी कार को कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया।
शिक्षिका समेत तीन लोग घायल, अस्पताल में मिला प्राथमिक इलाज कार की चपेट में आने से सरोजनीनगर निवासी शिक्षिका दिव्या वर्मा, बंथरा निवासी सुशील गुप्ता (50) और गुड्डू (55) घायल हुए। सभी को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई। घायल शिक्षक दिव्या वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस ने कार जब्त की, आरोपी की तलाश तेज सूचना मिलने पर बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। हालांकि घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन फिलहाल स्थिति शांत है।