लखनऊ: बशहरी गांव में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी,
पुलिस ने शुरू की जांच
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के बशहरी गांव में सोमवार को एक आम के बाग में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन को जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस इन सब साक्ष्यों की मदद से हत्याकांड के खुलासे की कोशिश कर रही है
महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी अज्ञात महिला की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि महिला कौन थी, वह बशहरी गांव में कैसे पहुंची, और उसकी हत्या कैसे हुई। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ रेप हुआ था या नहीं।
आसपास के गांवों में भी हो रही पूछताछ पुलिस टीम आसपास के गांवों में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बशहरी में महिला का शव मिला है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों की जांच भी की जा रही है, ताकि महिला की पहचान की जा सके और हत्याकांड का रहस्य सुलझाया जा सके। यह मामला न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, बल्कि पुलिस इसे गंभीरता से लेकर साक्ष्यों और गवाहों की मदद से जल्दी खुलासे की कोशिश कर रही है।