"राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर फर्जी किरायानामा और अवैध वसूली का आरोप,
मां ने पुलिस में शिकायत की"
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ के हजरतगंज में विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराने की मांग उठी है। शिकायत भानवी की मां मंजुला सिंह ने की है। मंजुला का आरोप है कि भानवी और उनके मैनेजर राजेश प्रताप सिंह ने फर्जी किरायानामा बना कर 70 दुकानों का किराया और सिक्योरिटी डिपॉजिट वसूला। मां ने मैनेजर का मोबाइल पुलिस को सबूत के रूप में सौंप दिया है और फ़ोन में चैट व रिकॉर्ड होने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है और जाँच जारी है। मंजुला ने हजरतगंज पुलिस से FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत और आरोप मंजुला सिंह का कहना है कि राजेश प्रताप कई साल से उनका मैनेजर था। उसने उनके नाम पर झूठा किरायानामा तैयार किया। इस पर न तो मंजुला की अनुमति थी और न उनके हस्ताक्षर। सिक्योरिटी डिपॉजिट वाले पन्ने पर भी उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। बावजूद इसके राजेश ने उन दस्तावेजों का इस्तेमाल वैध दिखाने के लिए किया और दुकानों से किराया व डिपॉजिट वसूला। मंजुला ने बताया कि जब यह बात उजागर हुई तो उन्होंने राजेश को घर बुलाकर पूछा। राजेश ने अपनी गलती मानी और कहा कि यह सब भानवी के निर्देश पर किया गया था।
सबूत और पुलिस को सौंपा फोन मंजुला ने दावा किया है कि राजेश ने अपना मोबाइल भी उन्हें दे दिया, जिसमें फर्जीवाड़े और अवैध वसूली से जुड़ी कई रिकॉर्डिंग और चैट मौजूद हैं। उन्होंने यह मोबाइल पुलिस को सबूत के रूप में सौंप कर इसे सील कर जांच में शामिल करने की मांग की है। वे आरोप लगा रही हैं कि अब इस घटना की जिम्मेदारी उन पर डालने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस कार्रवाई और मौजूदा स्थिति मामले की आधिकारिक सूचना के अनुसार अभी FIR दर्ज नहीं हुई है। हजरतगंज पुलिस जाँच कर रही है और आवश्यक कानूनी कदमों की तैयारी की जा रही है। मंजुला ने पुलिस से भानवी और राजेश के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और तलाक भानवी सिंह, राजा भैया की पत्नी, राज्य की एक राजघराने से हैं। वे बस्ती राजघराने की कन्या हैं (जन्म 10 जुलाई 1974)। भानवी ने 1995 में राजा भैया से शादी की। उनके चार बच्चे हैं — दो बेटे (शिवराज प्रताप सिंह, बृजराज प्रताप सिंह) और दो बेटियाँ (राघवी, बृजेश्वरी)। बताया गया है कि भानवी पिछले कई सालों से पति से अलग दिल्ली में रहती हैं। नवंबर 2022 में उन्होंने साकेत कोर्ट में क्रूरता-आधारित तलाक की याचिका दायर की थी और कोर्ट में मारपीट व अवैध संबंध के आरोप लगाए थे। कहा जाता है कि 2017 में राजा भैया ने हलफनामे में कुल संपत्ति लगभग ₹14 करोड़ बताई थी, जिसमें से ₹7.2 करोड़ पत्नी के नाम दर्ज थे।