लखनऊ में बर्थडे पार्टी में जमकर फायरिंग,
वीडियो वायरल होने के बाद 4 दिन बाद जागी पुलिस
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के IIM रोड स्थित भारत लान का है, जहां 27 अक्टूबर की रात एडवोकेट अभिषेक सिंह उर्फ बाबू के जन्मदिन पर ये हंगामा हुआ था। घटना का वीडियो 1 नवंबर को वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है।
“गोली चल जावेगी…” गाने पर हुई बेतहाशा फायरिंग 1 नवंबर को सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें दर्जनों युवक “गोली चल जावेगी...” गाने पर डांस करते और हवाई फायरिंग करते दिखे। वीडियो में युवकों के हाथों में बंदूकें, बुके और एडवोकेट अभिषेक सिंह की बड़ी तस्वीरें नजर आ रही हैं। केक काटने के दौरान जमकर फायरिंग की गई। जांच में पता चला कि वीडियो IIM रोड स्थित भारत लान का है, जहां 27 अक्टूबर की रात अभिषेक सिंह का बर्थडे सेलीब्रेशन हुआ था। पार्टी में करीब 200 लोग शामिल थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मची हलचल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। अजीज नगर चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एफआईआर में अभिषेक सिंह उर्फ बाबू और उसके अज्ञात साथियों को नामजद किया गया है। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी के दौरान असलहों से की गई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई थी। आस-पास के लोगों ने डर के मारे अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए थे।
लान संचालक और स्टाफ से की गई पूछताछ पुलिस ने लान संचालक और स्टाफ से पूछताछ की है। यह भी जांच की जा रही है कि जिन हथियारों से फायरिंग हुई, वे लाइसेंसी थे या अवैध। फिलहाल पुलिस ने लान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है।
अभिषेक सिंह पहले भी जा चुका है जेल पुलिस जांच में सामने आया है कि एडवोकेट अभिषेक सिंह उर्फ बाबू अलीगंज के क्यू सेक्टर का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद से अभिषेक सिंह मोबाइल बंद कर फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर अन्य साथियों की पहचान की जा रही है।