लखनऊ: इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में मिला बीटेक छात्र का शव,
अंदर से बंद था कमरा
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ में शुक्रवार दोपहर एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां बीटेक चौथे वर्ष के छात्र का शव कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा मिला। छात्र ने सुबह से न तो किसी का फोन उठाया और न ही कमरे से बाहर निकला। साथी छात्रों को शक हुआ तो उन्होंने वॉर्डन को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, अंदर छात्र मृत अवस्था में मिला।
दो दिन पहले ही दीपावली की छुट्टी से लौटा था छात्र घटना जानकीपुरम क्षेत्र स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की है। मृतक की पहचान आकाश दत्त सिंह (22 वर्ष) निवासी ग्राम छिछोरे करोड़ी, जनपद मऊ के रूप में हुई है। आकाश बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग चौथे वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले दीपावली की छुट्टियां बिताकर कॉलेज लौटा था।
वॉर्डन बोले— सुबह से नहीं उठा रहा था फोन वार्डन राजीव कुमार ने बताया कि सुबह से आकाश किसी का फोन नहीं उठा रहा था। चिंतित परिवार ने उसके दोस्तों को कॉल किया। दोपहर में दोस्त हॉस्टल पहुंचे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वॉर्डन ने मजदूर बुलाकर दरवाजा तुड़वाया, तो अंदर आकाश का शव फर्श पर पड़ा मिला। तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी गई।
अंदर से बंद था कमरा, मौके पर पहुंची पुलिस साथियों के मुताबिक, आकाश 29 अक्टूबर की रात छुट्टी के बाद लौटा था। गुरुवार को उसने न तो क्लास अटेंड की और न ही मेस में खाना खाने गया। शुक्रवार को परिवार का फोन उसके दोस्त के पास आया, तो जब वे कमरे पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। मौके पर पहुंची जानकीपुरम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। शव पर किसी तरह की बाहरी चोट नहीं पाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ब्रांच टॉपर था आकाश, सुसाइड नोट नहीं मिला वार्डन ने बताया कि आकाश पढ़ाई में बेहद तेज और थर्ड ईयर में ब्रांच टॉपर था। वह मिलनसार और जिम्मेदार छात्र माना जाता था। दो दिन पहले ही घर से लौटने के बाद उसने परिवार से बात भी की थी। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।