घरवालों को भेजी लोकेशन, फिर ओला ड्राइवर ने कार में गर्लफ्रेंड संग खाया जहर…
दोनों की दर्दनाक मौत
11 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ कार में बैठकर जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपने परिवार को फोन कर जानकारी दी और अपनी लोकेशन भी भेजी। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। यह घटना लखनऊ के गौराईगंज क्षेत्र के आउटर रिंग रोड की है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कार में बैठकर किया आत्महत्या का फैसला मृतक युवक की पहचान सुभाष रावत के रूप में हुई है, जो लखनऊ के जानकीपुरम का रहने वाला था और कैब चलाता था। उसकी प्रेमिका आलमबाग के गढ़ी कनौरा की रहने वाली थी, जिसकी उम्र सिर्फ 15 साल थी और वह कक्षा 10वीं में पढ़ती थी। दोनों रविवार को कार में मिले और उसी दौरान आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुभाष ने घर पर पहले ही बता दिया था कि वह अपनी प्रेमिका के साथ जान देने जा रहा है।
परिवार को थी प्रेम प्रसंग की जानकारी सुभाष के भाई पंकज रावत ने बताया कि परिवार को सुभाष और लड़की के प्रेम संबंध के बारे में पहले से पता था। सुभाष दोनों की शादी के लिए अड़ा हुआ था। परिवार ने उसकी जिद देखकर शादी के लिए हामी भी भर दी थी। लेकिन लड़की की मां इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने जाति का फर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। इसी बात से दोनों बेहद परेशान चल रहे थे।
शादी से इंकार बना मौत की वजह जानकारी के अनुसार, लड़की की मां के मना करने के बाद सुभाष और उसकी प्रेमिका कई दिनों से तनाव में थे। दोनों के पिता आपस में दोस्त थे और परिवारों का आना-जाना भी था। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता गहराता चला गया। लेकिन जब शादी की बात आई तो लड़की की मां ने साफ इनकार कर दिया। इसी वजह से दोनों ने जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया।
बर्थडे पार्टी के बहाने निकली थी लड़की सुभाष रविवार सुबह अपनी कार लेकर निकला था। वहीं उसकी प्रेमिका घर से यह कहकर निकली कि वह अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रही है। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो मां ने फोन किया, जिस पर उसने कहा कि देर हो जाएगी। कुछ देर बाद दोनों की आत्महत्या की खबर मिली। जब परिवार वाले बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो दोनों कार में अचेत हालत में मिले।