ऑनलाइन जॉब कर रहें हैं तो हो जाएं सतर्क, शुरुआत में 150 रुपये का फायदा,
बाद में युवक गंवा बैठे 8.88 लाख
24 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगों ने फ्रीलांसिंग जॉब का लालच देकर जानकीपुरम निवासी युवक राहुल सिंह से 8 लाख 88 हजार 500 रुपये की ठगी की। घटना में ठगों ने शुरुआत में छोटे-छोटे कमीशन देकर राहुल का भरोसा जीता और फिर प्रीपेड टास्क के नाम पर बड़ी रकम वसूल की। राहुल ने ठगी का पता चलते ही जानकीपुरम थाने में FIR दर्ज करवाई और कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला साइबर सेल को सौंपकर जांच शुरू कर दी है।
ठगी की पूरी कहानी राहुल सिंह को 9 सितंबर को टेलीग्राम ग्रुप से एक लिंक आया, जिसमें उन्हें अमेजन पर प्रोडक्ट ऐड करने और स्क्रीनशॉट भेजने के बदले कमीशन का लालच दिया गया। शुरुआत में राहुल को 150 रुपये का कमीशन मिला, जिससे उनका भरोसा बढ़ा। इसके बाद ठगों ने नए-नए टास्क दिए, लेकिन हर बार पहले पैसे जमा करने की शर्त रखी।
रकम का दायरा और धोखाधड़ी टास्क फीस धीरे-धीरे बढ़ती गई। 1500 रुपये, 5000 रुपये, 12,000 रुपये, 54,000 रुपये और फिर 1.48 लाख रुपये तक पहुंच गई। जालसाजों ने क्रेडिट स्कोर बढ़ाने का बहाना बनाकर राहुल से 1 लाख रुपये और मांगने शुरू किए। कुल मिलाकर राहुल से 8,88,500 रुपये ठगे गए। जब ठगों ने और पैसे की मांग की, तो राहुल को शक हुआ और उन्होंने तुरंत बैंक जाकर खाता फ्रीज कराया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच राहुल की शिकायत के बाद जानकीपुरम थाने ने मामला साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया। साइबर सेल टीम टेलीग्राम लिंक और ठगों के बैंक खातों की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि ऐसे साइबर फ्रॉड में अक्सर ठग विदेशी सर्वर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे जांच में समय लग सकता है।
साइबर ठगी से बचाव के उपाय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि फ्रीलांसिंग जॉब या ऑनलाइन कमाई के लालच में पड़ने से पहले ऑफर की सत्यता जांच लें। अनजान लिंक पर क्लिक करने और पैसे जमा करने से बचें। राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी और चाहते हैं कि ऐसे जालसाजों को सजा मिले।