लखनऊ में साइबर ठगों ने बुजुर्ग से की 12 लाख की ठगी,
ऑपरेशन सिंदूर का डर दिखाकर पैसे कराएं ट्रांसफर
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां 65 वर्षीय नरेंद्र कुमार मौर्य साइबर ठगों का शिकार बन गए। ठगों ने खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर ऑपरेशन सिंदूर का हवाला दिया और पांच दिनों में उन्हें 12 लाख 5 हजार रुपये से अधिक ठग लिए। ठग अब भी पीड़ित परिवार को धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डर और धमकी के जाल में फंसे बुजुर्ग 30 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे नरेंद्र कुमार के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने दावा किया कि उनके बैंक खाते में पाकिस्तान से पैसे आए हैं और जांच चल रही है। डर के मारे नरेंद्र ने तुरंत यह बात अपनी बहू कामिनी देवी को बताई। कामिनी से वीडियो कॉल पर ठग प्रेम कुमार गौतम के नाम से जुड़े और सरकारी कार्रवाई की धमकी देकर उन्हें डराया। ठगों ने बैंक विवरण और जमा राशि की जानकारी हासिल की। इसके बाद 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच अलग-अलग खातों में कुल 12 लाख 5 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। ठगों ने धमकी दी कि अगर किसी को बात बताई तो गंभीर सरकारी कार्रवाई होगी।
घटना का खुलासा और पुलिस कार्रवाई कुछ दिन बाद नरेंद्र ने अपने बेटे को पूरी घटना बताई। बेटे ने बैंक और पोस्ट ऑफिस से संपर्क किया और तब जाकर ठगी का खुलासा हुआ। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। ट्रांजेक्शन की पूरी चेन को ट्रेस करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
परिवार और चेतावनी पीड़ित परिवार ने बताया कि ठग अभी भी व्हाट्सएप और फोन पर धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि किसी भी अज्ञात कॉल या वीडियो कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध लेन-देन से पहले बैंक और पुलिस से संपर्क करें।