लखनऊ व्यापारी के साथ खेला साइबर गेमिंग का खतरनाक खेल,
SKY247 ऐप ने छीना 2 करोड़
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। इंदिरानगर इलाके के व्यापारी भूरी सिंह पिछले तीन सालों से साइबर ठगों के जाल में फंसे हुए थे। ठगों ने उन्हें SKY247 नामक गेमिंग एप के जरिए अपने जाल में फंसाया और करीब 2 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित ने अत्यधिक परेशान होने के बाद गोमतीनगर स्थित साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गेमिंग एप के लालच में फंसे व्यापारी भूरी सिंह ने बताया कि 2022 में उनके व्हाट्सऐप पर अज्ञात नंबरों से लगातार कॉल और मैसेज आने लगे। एक दिन उन्होंने एक मैसेज पर क्लिक किया और SKY247 गेमिंग एप डाउनलोड करने का लिंक आया। आरोपियों ने उन्हें बड़े मुनाफे का लालच दिया। जालसाजों ने कहा कि गेम खेलने और निवेश करने पर उन्हें दोगुना रिटर्न मिलेगा। शुरुआत में आरोपियों ने एक लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। जब व्यापारी ने विरोध किया, तो ठगों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धमकी दी कि उनके बैंक ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड उनके पास हैं और यदि पैसे नहीं भेजे गए तो इनकम टैक्स विभाग और सीबीआई को सूचना दी जाएगी।
तीन साल में दो करोड़ की ठगी भूरी सिंह के अनुसार, जुलाई 2024 से जुलाई 2025 के बीच आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठगी के तौर पर हड़पी। शुरुआत में व्यापारी को विश्वास था कि वह निवेश कर लाभ कमा रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे सच्चाई सामने आने लगी। आरोपियों ने उन्हें न केवल आर्थिक रूप से ठगा बल्कि लगातार फोन और मैसेज के जरिए मानसिक दबाव भी डाला।
पुलिस ने दर्ज किया मामला और जांच शुरू पीड़ित ने परिचितों की सलाह पर साइबर थाना, गोमतीनगर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में मामला दर्ज किया और बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर पकड़ने की कोशिश कर रही है।