त्योहारों के बाद ट्रेनों में भीड़ कम,
अब आसानी से मिल रही कन्फर्म सीटें
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
दीपावली और छठ पर्व के बाद अब ट्रेनों में सीटों की मारामारी खत्म होने लगी है। लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट अब सामान्य स्तर पर लौट आई है। जहां कुछ दिन पहले दिल्ली रूट की ट्रेनों में वेटिंग 150 तक पहुंच गई थी, वहीं अब यह घटकर 30 से 35 रह गई है। मुंबई जाने वाली ट्रेनों में भी औसतन वेटिंग घटकर 100 के आसपास आ गई है। दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयर कार में शुक्रवार को 95 सीटें खाली थीं, जबकि डबलडेकर एक्सप्रेस में अब बिना परेशानी के कन्फर्म सीट मिल रही है।
त्योहारों में एक सीट के लिए लगी थी होड़
दीपावली और छठ पर्व के दौरान लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली थी। एक-एक कन्फर्म सीट के लिए लोगों में मारामारी थी। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम, वैशाली, कैफियात और पद्मावत एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग 150 तक पहुंच गई थी। वहीं मुंबई रूट की पुष्पक, एलटीटी एक्सप्रेस, अवध और कुशीनगर एक्सप्रेस में वेटिंग 250 तक दर्ज की गई थी। अब त्योहारों की भीड़ कम होने से स्थिति सुधरने लगी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अगले हफ्ते तक हालात पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है।
तत्काल कोटे से यात्रियों को राहत
त्योहारों के बाद अब तत्काल कोटे में भी यात्रियों को राहत मिलने लगी है। बुधवार को लखनऊ से दिल्ली और मुंबई के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान 18 ट्रेनों में 220 से अधिक सीटें खाली थीं। इनमें यात्रियों को 126 कन्फर्म टिकटें मिलीं। अधिकारियों के अनुसार यह पिछले सप्ताह की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति है। अब स्लीपर और थर्ड एसी कोचों में तत्काल बुकिंग से भी कन्फर्म टिकट आसानी से मिल रही है। रेलवे का कहना है कि त्योहार के बाद जैसे-जैसे ऑफिस और स्कूल-कॉलेज का रूटीन सामान्य हो रहा है, ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घट रही है। अगले सप्ताह तक ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट और कम हो जाएगी तथा स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।