लखनऊ की डायल -112 में तैनात 23 वर्षीय युवती 3 हफ्ते से लापता: किडनैप हुई या गोमती में कूद गई,
परिवार ने SIT की मांग की
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ की राजधानी में डायल 112 में तैनात 23 वर्षीय साक्षी वर्मा पिछले 22 दिनों से लापता हैं। परिवार ने सचिन नाम के युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में युवती के गोमती नदी में कूदने की आशंका जताई जा रही है। परिजन और दोस्त इस थ्योरी से असहमत हैं। उनकी माँ संगीता वर्मा ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की गुहार लगाई है।
घटना की शुरुआत साक्षी वर्मा 29 अगस्त की शाम 7 बजे गणेश विसर्जन में शामिल होने का बहाना बनाकर घर से निकली थी। परिवार ने उसी समय यह आशंका जताई थी कि वह सचिन नाम के लड़के के साथ गई है। पुलिस ने बताया कि युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ गई थी और उनके बीच झगड़ा हुआ। उस समय मौजूद दुकानदारों ने भी यह देखा।
फोन कॉल और सुराग परिवार ने बताया कि देर रात उनके फोन पर किसी और ने कॉल उठाई थी, लेकिन पीछे से साक्षी की घबराई हुई आवाज आई थी कि मम्मी से बात करनी है। इसके बाद फोन कट गया। पुलिस ने साक्षी का मोबाइल और आरोपी की कार चारबाग रेलवे स्टेशन से बरामद की।
अभियुक्त गिरफ्तार, लेकिन सुराग नहीं 4 सितंबर को भोपाल से आरोपी सचिन उर्फ कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, आरोपी से पूछताछ के बावजूद कोई ठोस सुराग नहीं मिला। परिवार का कहना है कि न शव मिला, न CCTV फुटेज, जिससे यह मानना मुश्किल है कि साक्षी ने आत्महत्या की।
परिवार की मांग साक्षी की मां संगीता वर्मा और दादी उर्मिला देवी ने SIT गठन की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस विभाग में काम करने के बावजूद साक्षी की सुरक्षा नहीं हो पाई। सहकर्मी आराध्या ने भी बताया कि साक्षी पहले एक युवक अमन वर्मा के द्वारा परेशान हो चुकी थी और उसके बाद वह सचिन नामक युवक से जुड़ी थी।
स्थिति अभी भी तनावपूर्ण: पुलिस का दावा है कि युवती ने आत्महत्या की, लेकिन परिवार और मित्र इसे अस्वीकार कर रहे हैं। लापता युवती का कोई ठोस सुराग नहीं मिलने से मामले की जांच पर जनता और परिवार की नजरें टिकी हुई हैं।